scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशबिहार: तेजस्वी-नीतीश के बीच एसआईआर को लेकर बहस व हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार: तेजस्वी-नीतीश के बीच एसआईआर को लेकर बहस व हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Text Size:

पटना, 23 जुलाई (भाषा) बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर दिए जा रहे बयान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आक्रोशित स्वर में हस्तक्षेप किए जाने के कारण हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस सत्र के केवल तीन दिन ही बचे हैं। जो कुछ भी कहना है, वो चुनाव के समय कहिएगा।’’

यादव राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर बयान दे रहे थे, जिस पर सदन के नेता ने आपत्ति जताई।

इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments