scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशबिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान

Text Size:

पटना, छह नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे तक 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 42.31 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, जबकि लखीसराय में 46.37 फीसदी और बेगूसराय में 46.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी पहले चरण में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला। यह चुनाव सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

इस बीच, विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया,“पहले चरण के मतदान के दौरान महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है, ताकि मतदान की गति धीमी की जा सके। यह दुर्भावनापूर्ण मंशा से की गई गड़बड़ी है। निर्वाचन आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करे।”

हालांकि, मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया। इसने आधिकारिक बयान में कहा, “यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और भ्रामक हैं। बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे किसी भी भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।”

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

भाषा कैलाश मनीषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments