scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबिहार विनियोग विधेयक, 2024 विधानसभा में पारित

बिहार विनियोग विधेयक, 2024 विधानसभा में पारित

Text Size:

पटना, 27 फरवरी (भाषा) बिहार विधानसभा ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के लिए राज्य की समेकित निधि से 4,133 करोड़ रुपये के बिहार विनियोग विधेयक, 2024 को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विनियोग विधेयक-2024 पेश किया जिसे विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

चौधरी ने बिहार विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश करते हुए कहा कि 4,133 करोड़ रुपये की इस राशि में वित्त विभाग के लिए 460 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग के लिए 372 करोड़ रुपये, भवन निर्माण विभाग के लिए 265 करोड़ रुपये, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए 47.96 करोड़ रुपये, कृषि विभाग के लिए 39.77 करोड़ रुपये, सहकारिता विभाग के लिए 18.09 करोड़ रुपये, पंचायती राज विभाग के लिए 5.96 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

मंत्री ने कहा कि कई अन्य विभागों जिन्हें इस वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उनके लिए भी आवंटन किया गया है।

चौधरी ने कहा कि यह तथ्य कि इस वर्ष वार्षिक बजट का आकार पिछले वित्तीय वर्ष की योजना के आकार से बढ़ाया गया है जो कि बिहार की अच्छी वित्तीय स्थिति के बारे में बताता है।

हालांकि, जब विनियोग विधेयक पारित किया जा रहा था, तो विपक्षी सदस्यों ने राज्य सरकार की कथित गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।

विपक्षी सदस्यों के सदन से बहिर्गमन करने से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक ललित कुमार यादव ने कहा, ‘‘राज्य में राजग सरकार की नीतियां गरीब विरोधी और समाज के वंचित वर्गों के खिलाफ हैं।’’

भाषा अनवर गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments