आरा, 27 जनवरी (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में कृषि अधिकारी उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें एक मोबाइल ऐप में कुछ भूखंड हिंद महासागर में दिखाई दिए।
हालांकि जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि तकनीकी कारण से हुई इस गड़बड़ी का पता राज्यव्यापी डिजिटल फसल सर्वेक्षण (डीसीएस) के दौरान प्रकाश में आया।
यह डिजिटल फसल सर्वेक्षण राज्य के सभी जिलों में विभिन्न कृषि मौसमों के दौरान बोई जाने वाली फसलों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है।
भोजपुर के जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) शत्रुघ्न साहू ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत जंगल महल पंचायत में हाल में इस अभ्यास के दौरान, तकनीकी गड़बड़ी के कारण डीसीएस ऐप में कुछ भूखंड 6500 किलोमीटर से अधिक दूर, हिंद महासागर में या उसके पास दिखाई दिए। बाद में पता चला कि उनके मोबाइल फोन की सेटिंग में दिक्कत के कारण यह समस्या सामने आई। संबंधित अधिकारियों के मोबाइल फोन की सेटिंग अपडेट करने के बाद इसे तुरंत सुलझा लिया गया।”
उन्होंने कहा कि अब तक जिलों में 1.15 लाख कृषि भूखंडों की फसलों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।
डीएओ ने कहा कि इस कार्य में 300 से अधिक अधिकारी लगे हुए हैं।
भाषा अनवर खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.