scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशभुजबल ने केंद्र से कुंभ मेले से पहले नासिक हवाई अड्डे पर नये रनवे को चालू करने का आग्रह किया

भुजबल ने केंद्र से कुंभ मेले से पहले नासिक हवाई अड्डे पर नये रनवे को चालू करने का आग्रह किया

Text Size:

नासिक, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सिंहस्थ कुंभ मेला 2026-27 से पहले नासिक हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन रनवे को चालू करने और यहां से नागरिक उड़ान सेवा के संचालन की मंजूरी देने का आग्रह किया।

नासिक हवाई अड्डे को ओजर हवाई अड्डा भी कहा जाता है और यह मुख्यतः एक रक्षा सुविधा है, लेकिन वाणिज्यिक तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में भुजबल ने कहा कि ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (एचएएल) द्वारा संचालित नासिक हवाई अड्डे पर 3,000 गुणा 45 मीटर नये रनवे का कार्य किया जा रहा है, जो आगामी धार्मिक आयोजन से पहले प्राथमिकता के आधार पर नागरिक उपयोग के लिए चालू किया जाना चाहिए। इस धार्मिक आयोजन में पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के यहा पहुंचने की उम्मीद है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि 22 एकड़ में फैले तथा 8,267 वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्र वाले मौजूदा टर्मिनल में पहले से ही ‘ग्राउंड लाइटिंग’ और ‘इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम’ (आईएलएस) सुविधाएं मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी जुलाई 2019 में हवाई अड्डे पर रात्रि लैंडिंग के लिए मंजूरी दे दी थी।

भुजबल के अनुसार, समानांतर रनवे परियोजना के लिए 343.2 करोड़ रुपये की निविदाएं जारी की गई हैं, जिन्हें 18 महीने में पूरा किया जाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक और रक्षा परिचालनों के लिए दोहरे उपयोग की क्षमता को देखते हुए नासिक हवाई अड्डा एक राष्ट्रीय परिसंपत्ति है।’’

प्रयागराज में इस वर्ष की शुरुआत में हुए 46-दिवसीय महाकुंभ मेले के दौरान 5.5 लाख से अधिक यात्रियों और 5,229 विमानों की आवाजाही हुई थी तथा भुजबल ने प्रयागराज से तुलना करते हुए कहा कि उसी तरह नासिक में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी के साथ भीड़ की उम्मीद की जा सकती है।

सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को नासिक में त्र्यंबकेश्वर के साथ ही रामकुंड और पंचवटी में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा तथा 24 जुलाई 2028 तक जारी रहेगा।

भुजबल ने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ और कुशल हवाई संपर्क की आवश्यकता को देखते हुए कुंभ मेले से पहले नए रनवे से नागरिक उड़ान संचालन की अनुमति देना आवश्यक है।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments