मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने बुधवार की शाम कहा कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।
गौरतलब है कि धन शोधन से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घंटों की पूछताछ के बाद आज मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
भुजबल ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक के खिलाफ लगे आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हुए हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘उनका इस्तीफा लेने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।’’
मलिक की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए भुजबल ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता (मलिक) को ‘सत्ता के दुरुपयोग’ के लिए केन्द्र की मुखर आलोचना करने के कारण निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह प्रदर्शन करेंगे।
राज्य की एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।
इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल से बात की और मलिक की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में राज्य के राजनीतिक हालात से वाकिफ कराया।
थोराट ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भेंटकर ईडी द्वारा मलिक की गिरफ्तारी के राजनीतिक परिणाम पर चर्चा की। धन शोघन के मामले में गिरफ्तार होने वाले मलिक राज्य के पहले मंत्री हैं।
इससे पहले भुजबल और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख धन शोधन के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन दोनों उस वक्त मंत्रीमंडल के सदस्य नहीं थे।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.