scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशभोपाल कॉलेज छात्रा दुष्कर्म मामला: अधिकारियों ने दो आरोपियों के घर ध्वस्त किये

भोपाल कॉलेज छात्रा दुष्कर्म मामला: अधिकारियों ने दो आरोपियों के घर ध्वस्त किये

Text Size:

भोपाल, 13 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल में कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों के अवैध रूप से निर्मित घरों को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अदालत में सुनवाई के कारण स्थगित कर दी गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को अर्जुन नगर इलाके में घरों के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच तड़के करीब पांच बजे तोड़फोड़ शुरू हुई।

अधिकारी ने बताया कि शमसुद्दीन उर्फ ​​साद और साहिल खान के अनधिकृत घरों को ध्वस्त कर दिया गया जबकि एक अन्य आरोपी फरहान अली के खिलाफ कार्रवाई अदालत में सुनवाई के बाद की जाएगी।

गोविंदपुरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी रवीश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि नियमों के अनुसार तोड़फोड़ की गई और पुलिस की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फरहान अली, साद, साहिल खान, नबील, अली खान और अबरार पर एक निजी कॉलेज की छात्राओं से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का प्रयास करने का आरोप है।

पुलिस ने 25 अप्रैल को आरोपियों के खिलाफ तीन छात्राओं से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया था।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments