नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन अभिनीत ‘भूल भुलैया 3’ का बहुप्रतीक्षित टीजर निर्माताओं ने शुक्रवार को रिलीज कर दिया।
आर्यन इसमें ‘रूह बाबा’ बने हैं, जबकि विद्या बालन एक बार फिर से ‘मंजुलिका’ के किरदार में नजर आएंगी।
साल 2007 में आयी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने मंजुलिका की भूमिका निभाई थी।
कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ का हिस्सा थे, जबकि डिमरी ‘भूल भुलैया’ सीरीज की फिल्म में पहली बार काम कर रही हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव और विजय राज भी हैं। फिल्म इस साल दिवाली पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.