बलिया, 31 अगस्त (भाषा) भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक भावुक संदेश पोस्ट करते हुए अपील की है कि वह उनसे बात करें।
ज्योति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट में अभिनेता से पारिवारिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर उनसे बात करने की अपील की।
ज्योति ने लिखा, “मैंने तो आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलकर एक पतिव्रता पत्नी का धर्म निभा दिया है। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की।”
उन्होंने कहा, “आदरणीय पति पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आपने या आपके आसपास के लोगों ने शायद मेरे फोन कॉल और संदेशों का जवाब देना उचित नहीं समझा।”
ज्योति ने पवन सिंह से मिलने की अपनी नाकाम कोशिशों का भी जिक्र किया, जिसमें लखनऊ जाना और छठ पूजा के दौरान काराकाट (बिहार) की यात्रा करना शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही बार पवन सिंह ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।
ज्योति ने दावा किया कि उनके पिता ने भी दो महीने पहले पवन सिंह से मिलने की असफल कोशिश की थी। उन्होंने लिखा, “मैंने ऐसा कौन-सा बड़ा पाप किया है कि मुझे इतनी बड़ी सजा मिल रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है।”
ज्योति ने कहा, “बहुत बुरा लगता है, जब आप उन लोगों को गले लगाते हैं, जिन्होंने आपके खिलाफ बहुत कुछ कहा हो और फिर वापस आपके पास आ जाते हैं, लेकिन जब मैं अपनी समस्याएं साझा करना चाहती हूं, तो मैं किसे बताऊं, क्योंकि मेरा अपना परिवार ही मुझे कुछ नहीं समझता।”
ज्योति के पोस्ट के जवाब में पवन सिंह ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “एक कहावत है-जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई (जो महसूस करता है, वही जानता है; दूसरों का दर्द कोई नहीं जानता)।”
ज्योति ने पवन सिंह के पोस्ट पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मीडिया को उनसे (पवन सिंह) पूछना चाहिए कि उनका क्या मतलब है।
ज्योति ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की वजह बताते हुए कहा, “हम उन्हें काफी समय से फोन कॉल और मैसेज कर रहे थे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहे थे। हमारे पास उनसे बात करने का कोई और तरीका नहीं था, इसलिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया।”
उन्होंने कहा, “हम सोशल मीडिया के जरिये उनसे बात करना चाहते हैं। उन्हें मेरे संदेशों का जवाब देना चाहिए और मेरा फोन उठाना चाहिए।”
पवन सिंह और ज्योति साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, कुछ ही वर्षों बाद दोनों के बीच मतभेद की खबरें सामने आने लगीं। ज्योति ने पवन सिंह से पांच लाख रुपये प्रति माह के गुजारे भत्ते की मांग को लेकर अप्रैल 2022 में बलिया की एक पारिवारिक अदालत में मुकदमा दायर किया था।
पवन सिंह के वकील हरिवंश सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामला अभी अदालत में लंबित है और अगली सुनवाई आठ सितंबर को निर्धारित है।
भाषा
सं आनन्द नोमान पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.