scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशनागपुर में आरएसएस कार्यालय के पास भीम आर्मी प्रमुख ने फहराया तिरंगा, 23 को बुलाया भारत बंद

नागपुर में आरएसएस कार्यालय के पास भीम आर्मी प्रमुख ने फहराया तिरंगा, 23 को बुलाया भारत बंद

भीम आर्मी के भारत को बिहार में महागठबंधन ने पूरा समर्थन दिया है. चंद्रशेखर ने ओबीसी, एससी-एसी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद में शामिल होने की अपील की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर तिरंगा फहराया.

शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मैं कल को 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं. फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे. मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है. मनुवाद हारेगा अम्बेडकरवाद जीतेगा.’

आजाद के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा है, ‘चंद्रशेखर को इस अभियान के लिये बधाई. इस अभियान में तिरंगा ले कर सभी को शामिल होना चाहिए. भारत माता की जय जय जय.’

23 फरवरी को किया है भारत बंद का आव्हान

सुप्रीम कोर्ट के प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दिए गए फैसल का विरोध भी शुरु हो गया है. इसके लिए 23 फरवरी को भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया है. भीम आर्मी ने इसके विरोध में दिल्‍ली में एक रैली भी​ निकाल चुका है. विरोध के अगले क्रम में अब भारत बंद का आह्वान है.

चंद्रशेखर ने ओबीसी, एससी-एसी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद में शामिल होने की अपील की है. भीम आर्मी प्रमुख ने चेतावनी भी दी है कि इस आंदोलन में पिछड़े और दलित वर्ग के सांसद और विधायक इसको समर्थन नहीं देते है तो उनके घरों के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा.

भीम आर्मी के भारत को बिहार में महागठबंधन ने पूरा समर्थन दिया है. महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसमें शामिल होने की बात कही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं ने भारत बंद के दौरान बिहार के जिलों में सड़कों पर उतरने की बात कही है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी ने कहा कि इस भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखने को मिलेगा.

आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजद भीम आर्मी और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा दिनांक 23 फ़रवरी को आरक्षण और संविधान बचाने के जिन उद्देश्यों को लेकर भारत बंद किया है उसका समर्थन करता है. पटना में 23 फ़रवरी को पटना ज़िला के भेटनरी कॉलेज मैदान से राजद की बेरोज़गारी हटाओ यात्रा का एक विशाल जनसभा से शुभारंभ होगा.’

वहीं राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बंद का समर्थन किया है. रालोसपा के तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, ‘आगामी 23 फरवरी को भीम आर्मी, भारत एकता मिशन व अन्य संगठनों द्वारा संविधान और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ एवं सीएए, एनआरसी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. रालोसपा इस बंद का पुरजोर समर्थन करती है. पार्टी की तरफ से अहम भागीदारी रहेगी.’

वहीं, बिहार के पूर्व सीएम ओर हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने भी भारत बंद का बिहार में समर्थन किया है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को घेरा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी-आएसएस के के डीएनए को आरक्षण चुभता है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. ओबीसी एसटी एससी और माइनोरिटी व्यापक एकता की ओर,स्वागत हैं बढे चलो ,अपना इतिहास गढे चलो ,

Comments are closed.