scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशश्रमिकों के मुद्दों को सामने लाने के लिए 'सरकार जगाओ सप्ताह' का आयोजन करेगा भारतीय मजदूर संघ

श्रमिकों के मुद्दों को सामने लाने के लिए ‘सरकार जगाओ सप्ताह’ का आयोजन करेगा भारतीय मजदूर संघ

बयान में कहा गया, ‘भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय, राज्य, उद्योग और स्थानीय स्तर पर कार्यबल की समस्याओं पर 24-30 जुलाई के दौरान राष्ट्रव्यापी 'सरकार जगाओ सप्ताह' का आयोजन करने का निर्णय लिया है.’

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने बुधवार को कहा कि वह 24 से 30 जुलाई तक ‘सरकार जगाओ सप्ताह’ का आयोजन करेगा. इसके तहत श्रमिकों के मुद्दों को सामने लाने के लिये देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे.

बीएमएस ने एक बयान में बताया कि यह निर्णय मंगलवार को उसके राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक आभासी बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके साजी नारायणन ने की और महासचिव विरजेश उपाध्याय ने बैठक का संचालन किया.

बयान में कहा गया, ‘भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय, राज्य, उद्योग और स्थानीय स्तर पर कार्यबल की समस्याओं पर 24-30 जुलाई के दौरान राष्ट्रव्यापी ‘सरकार जगाओ सप्ताह’ का आयोजन करने का निर्णय लिया है.’


यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा- सरकार उनकी वापसी सुनिश्चित करेगी


बयान में कहा गया, ‘राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, तहसील/ब्लॉक केंद्रों और सभी बड़े औद्योगिक परिसरों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे.’

बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने आकलन किया कि कोयला श्रमिकों द्वारा तीन दिनों की हड़ताल ने क्षेत्र में 95 प्रतिशत गतिविधियों को प्रभावित किया. उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने और श्रमिकों के बीच नयी आशा पैदा करने के लिये कोयला संघों को बधाई दी.

share & View comments