scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश शराब घोटाले में भारती सीमेंट के कार्यकारी निदेशक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में भारती सीमेंट के कार्यकारी निदेशक गिरफ्तार

Text Size:

(शीर्षक में सुधार के साथ)

अमरावती, 13 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश की पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के दौरान कथित रूप से हुए 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रहे राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भारती सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालाजी गोविंदप्पा को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गोविंदप्पा इस मामले के कई आरोपियों में से एक हैं और उन्हें पड़ोसी राज्य कर्नाटक के मैसूरु से पकड़ा गया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘गोविंदप्पा को आज मैसूरु से गिरफ्तार किया गया।’’

इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि एसआईटी अधिकारियों ने तीन दिन पहले हैदराबाद में गोविंदप्पा के आवास पर छापा मारा था, जिसके बाद आज मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले के संबंध में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था। ईडी का मामला राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध सीआईडी ​द्वारा सितंबर 2024 में दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।

कथित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी के. राजा शेखर रेड्डी की हालिया रिमांड रिपोर्ट में एसआईटी ने कई लोगों को नामजद किया है, जिन्होंने कथित तौर पर 2019 से 2024 के बीच अहम भूमिका निभाई थी।

नामजद लोगों में वासुदेव रेड्डी, सत्य प्रसाद, राजमपेट से सांसद पी. वी. एम. रेड्डी, पूर्व वाईएसआरसीपी सांसद वी. विजयसाई रेड्डी, एस. श्रीधर रेड्डी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी धनुंजय रेड्डी, कृष्ण मोहन रेड्डी और गोविंदप्पा शामिल हैं।

भाषा अमित नेत्रपाल

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments