scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशखराब मौसम के कारण भारत जोड़ो यात्रा टली, राहुल गांधी गणतंत्र दिवस के लिए आएंगे दिल्ली

खराब मौसम के कारण भारत जोड़ो यात्रा टली, राहुल गांधी गणतंत्र दिवस के लिए आएंगे दिल्ली

गांधी शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करेंगे, इस दिन यात्रा का अनंतनाग जिले के काजीगुंड के जरिए कश्मीर घाटी में प्रवेश करने का कार्यक्रम है. इसका समापन 30 जनवरी को होगा.

Text Size:

रामबन : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खराब मौसम और भूस्खलन के कारण बुधवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. यात्रा रद्द होने के साथ कांग्रेस नेता अब इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शुक्रवार को मार्च फिर से शुरू करेंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिप्रिंट को बताया कि राहुल गांधी जम्मू से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और गणतंत्र दिवस पर राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

गांधी बाकी यात्रियों के साथ जुड़ेंगे और बनिहाल से पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे, जहां इसे बुधवार रात रुकना था. इसके बाद यह 27 जनवरी को अनंतनाग जिले के काजीगुंड से होते हुए कश्मीर घाटी में प्रवेश करेगी.

भारत जोड़ो यात्रा, जो अपने अंतिम चरण में है, अब मुश्किल भरे मौसम का सामना कर रही है, क्योंकि घाटी में अगले 24 घंटों में बर्फबारी/बारिश होने की संभावना है.

दिन का पहला चरण – जो जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में मैत्रा से रामबन तक चला – बारिश के बावजूद सफलतापूर्वक पूरी हुई. मार्च (यात्रा) 20 जनवरी को जम्मू में शुरू हुई थी.

बुधवार को, रामबन जिले के कुछ हिस्सों में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात को भी टाल दिया गया था, जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.

कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा स्थगित होने से पहले भारत जोड़ो यात्रा बुधवार दोपहर बनिहाल पहुंचनी थी.

मार्च के स्थगित होने के बारे में जानकारी देते हुए, जयराम रमेश ने लिखा, ‘खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में दोपहर की भारत जोड़ो यात्रा को रद्द कर दिया गया है. कल (26 जनवरी) विश्राम का दिन है और यात्रा परसों 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी.’

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने सुबह ही सलाह दी थी कि वाहनों को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आवाजाही से बचना चाहिए.

जम्मू और कश्मीर यातायात पुलिस ने लिखा, ‘0830 बजे जम्मू श्रीनगर NHW के माध्यम से ट्रैफ़िक अपडेट, लेकिन मेहर और पंथ्याल में रुक-रुक कर पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, मौसम बारिश का है. लोगों को सलाह दी जाती है कि भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने तक नाशरी और बनिहाल के बीच जम्मू श्रीनगर NHW पर यात्रा न करें.’

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने दिप्रिंट को बताया, ‘रामबन से, राहुल जी खराब मौसम की वजह से वापस लौट रहे हैं. हमें यात्रियों को भी देखना होगा.’

इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कश्मीर घाटी में बाकी यात्रा के तय कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.

श्रीनगर में 30 जनवरी को एक मेगा रैली से पहले तीन दिनों के लिए वॉकथॉन (यात्रा) घाटी में होगी, जो 7 सितंबर को कन्याकुमारी में 4 महीने पहले शुरू हुए लंबे मार्च के समापन को दर्शाएगा.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: MP के लोकल बॉडी इलेक्शन में BJP को भले ही लीड मिली हो, पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बन सकती है खतरा


 

share & View comments