scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशभारत जोड़ो यात्रा के दौरान BJP कार्यालय से लगे 'मोदी-मोदी' के नारे तो राहुल ने दिया ‘फ्लाइंग किस’

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान BJP कार्यालय से लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे तो राहुल ने दिया ‘फ्लाइंग किस’

राजस्थान के झालावाड़ में यात्रा को देखने के लिए कई भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के छत पर खड़े थे. जब राहुल भाजपा कार्यालय के बगल से गुजर रहे थे तो तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ों यात्रा पर हैं. राहुल की यात्रा अब राजस्थान पहुंच चुकी है. मंगलवार को राजस्थान के झालावाड़ में एक दिलचस्प वाकया घटा. दरअसल राहुल की यात्रा झालावाड़ के भाजपा के जिला कार्यालय के सामने से गुजर रही थी. यात्रा को देखने के लिए कई भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के छत पर खड़े थे.  जब राहुल भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे तो तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान राहुल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस दिया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले मध्यप्रदेश के मालवा में भी ऐसा ही वाकया सामने आया था.

नफरत का जवाब सिर्फ मोहब्बत है

राजस्थान के प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया. प्रदेश युवा कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नफ़रत का जवाब सिर्फ मोहब्बत है.’

भाजपा-आरएसएस पर हमला

राजस्थान में यात्रा के पहले कल राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला.  एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘बीजेपी-आरएसएस के लोग जय श्रीराम बोलते हैं. राम सीता के बिना नहीं हो सकते. बीजेपी-आरएसएस ने नारे से सीता माता को क्यों निकाला ? वो लोग जय सियाराम क्यों नहीं बोलते? RSS के लोगों को जय सियाराम बोलना ही पड़ेगा. उन्हें सियाराम बोलने से दिक्कत क्यों है ? इन्हें भगवान राम से सीखना चाहिए. भगवान राम कभी नफरत करना नहीं सिखाया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह यात्रा मुश्किल नहीं है. हमारे किसान मजदूर 3700 किलोमीटर से अधिक चलते हैं वो हमसे अधिक मुश्किल काम करते हैं. केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है.’

भारत जोड़ों यात्रा राजस्थान में दो हफ्ते तक चलेगी. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा जिलों से गुजरते हुए कुल 520 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर से शुरू होकर अलवर में खत्म होगी. उसके बाद यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी.


यह भी पढ़ें: राज्यों की आपसी लड़ाई और केंद्र के साथ बिगड़ते रिश्तों पर मोदी की चुप्पी आखिर क्या कहती है


share & View comments