नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं, जो शनिवार को अवंतीपोरा के चेरसू गांव से फिर से शुरू हुई. यात्रा को शुक्रवार को यात्रा को सुरक्षा का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था.
अवंतीपुरा में शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. पीडीपी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5
— ANI (@ANI) January 28, 2023
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने सुरंग के दूसरी तरफ से लोगों के यात्रा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा से शनिवार सुबह अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की. एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था.
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
आरोपों पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि जितने लोगों की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक भीड़ जुटने की वजह से सुरक्षा संसाधनों पर दबाव बढ़ गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि राहुल गांधी की यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं.
कश्मीर में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा में हिस्सा ले सकती हैं.
यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने यात्रा के आगाज़ स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया. केवल अधिकृत वाहनों और पत्रकारों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति दी गई. राहुल के इर्द-गिर्द तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा मौजूद है.
दक्षिण कश्मीर जिले के चुरसू इलाके में उत्साही समर्थकों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का स्वागत किया.
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर राहुल की अगवानी के लिए उमड़ पड़े.
राहुल को शुक्रवार को काजीगुंड क्षेत्र में अपनी यात्रा रोकनी पड़ी थी, क्योंकि सुरक्षा बल बनिहाल सुरंग के इस तरफ इकट्ठा हुई भारी भीड़ को कंट्रोल करने में विफल रहे थे. इसी सुरंग से यात्रा ने कश्मीर घाटी में प्रवेश किया था.
राहुल सोमवर को एमए रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा होगी. इस जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज़ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुआ था.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पायलट VS गहलोत के बीच क्या PM मोदी कर रहे हैं गुर्जर समुदाय को लुभाने की कोशिश