मांड्या (कर्नाटक), सात अक्टूबर (भाषा) दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन शुक्रवार को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की।
गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या जिले में राहुल गांधी से मिलीं और फिर इस यात्रा में कुछ दूर पैदल चलीं। राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया।
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी दिवंगत पत्रकार की मां का हाथ पकड़कर चल रहे थे। गौरी लंकेश कर्नाटक की ही निवासी थीं।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे संबंधित एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आया पूर्व पत्रकार व कार्यकर्ता गौरी लंकेश का परिवार। गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज़ को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों द्वारा दबा दिया गया। यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज़ है। अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.