scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश‘नफ़रत के खिलाफ प्यार का संदेश’ 9 दिनों के ब्रेक के बाद दिल्ली से निकली राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

‘नफ़रत के खिलाफ प्यार का संदेश’ 9 दिनों के ब्रेक के बाद दिल्ली से निकली राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

9 दिनों के ब्रेक के बाद यात्रा आज दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर से शुरू हुई. दिल्ली से भारत जोड़ो यात्रा आज दोपहर यूपी में प्रवेश करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की बहुप्रत्याशित भारत यात्रा आज दिल्ली से दोबारा शुरू हो गई. 9 दिनों के ब्रेक के बाद यात्रा आज दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित मरघट हनुमान मंदिर से शुरू हुई. दिल्ली से भारत जोड़ो यात्रा आज दोपहर यूपी में प्रवेश करेगी. उसके बाद फिर यात्रा 4 जनवरी को यूपी के बागपत और शामली पहुंचेगी. उसके बाद यात्रा पानीपत के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी.

दिल्ली में यात्रा के शुरू होने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कश्मीरी गेट के पास काफी संख्या में लोग यात्रा को देखने पहुंचे थे. लोग अपने छत और सड़क के किनारे खड़े होकर बेशब्री के साथ राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे.

दिल्ली में यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. यात्रा के कारण लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी. साथ ही लोगों को सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. पुलिस द्वारा कई जगहों पर ट्रैफिक को देखते हुए रूट को डायवर्ट भी किया गया है.

हरियाणा में 6 से 11 जनवरी तक यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा 6 से 11 जनवरी तक हरियाणा में रहेगी. 7 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद अगले दिन यात्रा कुरुक्षेत्र में प्रवेश करेगी. 12 जनवरी को यात्रा पंजाब में दाखिल होगी.

कांग्रेस ने जारी किया नया सॉन्ग

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस ने नया टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है. भारत जोड़ों यात्रा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने इसकी जानकारी दी.


यह भी पढ़ें: कितनी खुलेगी मोहब्बत की दुकान: दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्र से गुजरेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा


share & View comments