scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअनिल विज के कोरोना +ve होने पर भारत बायोटेक बोला, COVAXIN का असर दूसरे डोज़ के 14 दिन बाद पता चलता है

अनिल विज के कोरोना +ve होने पर भारत बायोटेक बोला, COVAXIN का असर दूसरे डोज़ के 14 दिन बाद पता चलता है

स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने के बाद, भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है, 'कोविड वैक्‍सीन के ट्रायल में शामिल किसी को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज देश में चल रहे वैक्सीन ट्रायल के वॉलेंटियर बन कर सामने आए थे और उन्हें भारत बायोटेक और आईसीएमआर के साथ बन रही स्वदेशी कोवैक्सीन टीका लगाया गया था. लेकिन वह टीका लगने के 15 वें दिन ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

संक्रमण को लेकर वैक्सीन बना रही इंस्टीट्यूट भारत बायोटेक की तरफ से कहा, ‘कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल दो डोज शेड्यूल आधारित है जो 28 दिन के अंतराल पर दिए जाते हैं. इस वैक्सीन का प्रभाव दूसरे डोज के 14 दिन बाद पता चलेगा. दोनों खुराक लेने के बाद ही कोवैक्सीन प्रभावी होती है.’

भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है, ‘कोविड वैक्‍सीन के ट्रायल में शामिल किसी को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है.’

वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन को ऐसी वैक्‍सीन को मंजूरी दे रहा है जो 50% भी असरदार हैं. यानी अगर कोई वैक्‍सीन लगने के बाद आधे से ज्‍यादा लोगों में भी इम्‍युनिटी डेवल्प होती है तो वह वैक्‍सीन सफल है.

बता दें कि अभी भी जितनी भी वैक्सीन का तीसरा ट्रायल चल रहा है उसमें कोई भी 100 फीसदी असरकार नहीं बनी है. यहां तक की फाइजर की वैक्सीन जिसे पिछले दिनों ब्रिटेन में हरी झंडी दी गई है वह भी 95.4 फीसदी ही असरकारक है. यानी ट्रायल में शामिल 5% लोगों को संक्रमण का खतरा बरकरार रहा या उन्‍हें संक्रमण हो ही गया.

बयान में संस्था ने यह भी कहा है, ‘ऐसे में विज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर वैक्‍सीन ट्रायल के लिहाज से बुरी नहीं है. हां, यह हमारा ध्‍यान सावधानी से ट्रायल प्रोटोकॉल के पालन की जरूरत की ओर दिलाती है.’

यही नहीं संस्था ने बयान जारी कर ट्रायल में भाग ले रहे सभी वॉलेंटियर से कहा है कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते रहें.

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देशवासी शंका की निगाह से देख रहे थे जिसके बाद भारत बायोटेक ने बयान जारी कर कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं हैं.

विज ने ट्वीट कर शनिवार को संक्रमित होने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग अपनी जांच करा लें.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें जांच कराने की सलाह दी जाती है.’


यह भी पढ़ें:कोविड वैक्सीन के ट्रायल में टीका लगाने के 15 दिन बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित


‘मैं ठीक हूं’

विज ने कहा कि कोविड टीका कैसे काम करता है, इस बारे में विशेषज्ञ ही ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘ मुझे बताया गया कि दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बनने लगती है और दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिनों बाद दी जाती है. और, दूसरी खुराक के 14 दिनों बाद पूरी तरह से एंटीबॉडी बनती है . इसलिए यह पूरा चक्र 42 दिनों का होता है. इस अवधि में कोई सुरक्षा नहीं होती है.’

मंत्री से जब उनकी तबीयत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके गले में परेशानी है, बुखार और शरीर में दर्द है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘ लेकिन, कुल मिलाकर मैं ठीक हूं.’

विज ने कहा कि वह कुछ दिन पहले पानीपत गए थे, जहां उन्होंने एक भाजपा नेता के साथ दो-तीन घंटे का समय व्यतीत किया था. वह भाजपा नेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

उन्होंने कहा, ‘ बाद में मैंने अपनी जांच कराई लेकिन पहली जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई. फिर कुछ लक्षण दिखने के बाद दूसरी बार जांच हुई और आज संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने विज से शुक्रवार को मुलाकात की थी और कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपील की थी. जजपा राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी है.

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष निशान सिंह कर रहे थे और वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. योग गुरु रामदेव ने भी मंगलवार को विज से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी, जहां कुछ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा-जजपा सरकार के कुछ अन्य मंत्री भी संक्रमित पाए गए थे.

विज ने कोविड-19 के खिलाफ संभावित टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण में पहला स्वयंसेवी बनने की पेशकश की थी और उन्हें 20 नवंबर को इसकी खुराक अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में दी गई थी.

‘ मुझे भारत बायोटेक का कोरोना वायरस परीक्षण टीका कोवैक्सिन कल सुबह 11 बजे अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में दिया जाएगा.’

उन्होंने बताया था कि उन्होंने ही परीक्षण में हिस्सा लेने की पेशकश की थी.

कोवैक्सिन स्वदेशी टीका है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक विकसित कर रही है.


यह भी पढ़ें: रूस के RDIF ने कहा- स्पूतनिक वी COVID वैक्सीन अगले माह से आपूर्ति के लिए उपलब्ध हो सकती है


 

share & View comments