scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशसभी मोर्चों पर विफल रही है भजनलाल सरकार: डोटासरा

सभी मोर्चों पर विफल रही है भजनलाल सरकार: डोटासरा

Text Size:

जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है।

डोटासरा ने कहा कि दस माह से राज्य में भाजपा का शासन है, लेकिन कोई एक काम राज्य की उन्नति के लिए नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महंगाई कम करने सहित बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन प्रदेश की सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में विफल रही है।

वह सलूंबर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा कि पिछले 10 महीनों से लोग मुख्यमंत्री के केवल खोखले “भाषण” ही सुन रहे हैं।

उन्होंने कहा,“मुख्यमंत्री रोज बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, भर्तियां नहीं निकल रही हैं। दावे तो भाजपा के मुख्यमंत्री लाख नौकरियां देने का कर रहे हैं, लेकिन भर्तियां 4000 की नहीं निकल रही है।”

डोटासरा ने कहा कि सात सीट पर हो रहे उपचुनाव के परिणाम से भाजपा सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन एक भी सीट भाजपा पार्टी ने जीती तो उनके अहंकार की पराकाष्ठा होगी और कांग्रेस के प्रत्याशी सातों सीटों पर जीते तो भाजपा की सरकार पर नकेल डालने का काम होगा।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सलूंबर को नया जिला बनाकर लोगों की मांग पूरी की थी और दावा किया कि भाजपा सरकार अब इस फैसले को पलटना चाहती है।

सलूंबर सीट भाजपा के तीन बार विधायक रहे अमृत लाल मीणा के अगस्त में निधन के बाद खाली हुई है। यह राज्य की उन सात विधानसभा सीट में से एक है जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं।

भाजपा ने इस सीट से अमृत मीणा की पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने रेशमा मीणा को मैदान में उतारा था।

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को रामगढ़ (अलवर), दौसा तथा देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा सीट पर रैलियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव भाजपा को यह संदेश देंगे कि जनता लगातार सरकार के कामों पर नजर रख रही है।

उन्होंने कहा, ‘ये उपचुनाव यह तय नहीं करेंगे कि सरकार किसकी बनेगी, लेकिन इससे भाजपा को यह संदेश जरूर मिलेगा कि जनता उनके कामों को देख रही है।’

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले कुछ महीनों से चली आ रही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा धार्मिक मुद्दों की बात करके रामगढ़ में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा बेरोजगारी, किसान, युवा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात करती है, लेकिन भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात कर रही है, क्योंकि उनके पास रिपोर्ट कार्ड में दिखाने के लिए और कुछ नहीं है।’

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य नेताओं ने भी सभाओं को संबोधित किया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments