scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशलोगों में देशभक्ति का संचार करने के लिए RSS प्रमुख भागवत ने जम्मू-कश्मीर में संघ की शाखाएं खोलने पर दिया जोर

लोगों में देशभक्ति का संचार करने के लिए RSS प्रमुख भागवत ने जम्मू-कश्मीर में संघ की शाखाएं खोलने पर दिया जोर

भागवत बृहस्पतिवार को चार दिनों की यात्रा पर केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे थे. इस दौरान वह बुद्धिजीवियों और प्रमुख नागरिकों से मिलेंगे.

Text Size:

जम्मू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों के बीच देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए जम्मू कश्मीर में संघ की शाखाओं का नेटवर्क स्थापित करने पर शुक्रवार को जोर दिया.

उन्होंने कहा कि संघ सभी को साथ लेकर चलने वाले एक शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करे.

भागवत बृहस्पतिवार को चार दिनों की यात्रा पर केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे थे. इस दौरान वह बुद्धिजीवियों और प्रमुख नागरिकों से मिलेंगे.

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2019 को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है.


यह भी पढ़े:  कानपुर के कारोबारी की मौत से पहले भी 2020 से अब तक 5 बार UP पुलिस का रवैया मचा चुका है बवाल


 

 

share & View comments