चंडीगढ़, 22 जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अधिकार को चुनौती दी और आश्चर्य जताया कि क्या गुरु तेग बहादुर के आगामी 350वें शहीदी दिवस जैसे कार्यक्रमों को मनाने पर उसका कोई ‘‘कॉपीराइट’’ है।
यह टिप्पणी एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए केवल एसजीपीसी ही जिम्मेदार है, न कि राज्य सरकार।
राज्य सरकार द्वारा नवंबर में इस दिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा के बाद धामी ने इस मामले में एसजीपीसी की श्रेष्ठता पर जोर दिया था।
मान ने मंगलवर को कहा, ‘जब (खालसा की) 300वीं वर्षगांठ मनाई गई थी, उस समय किसकी सरकार थी? क्या वह (प्रकाश सिंह) बादल साहब की सरकार नहीं थी? क्या यह धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं था?’
भाषा आशीष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.