scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेश‘देर आए दुरुस्त आए‘ : जातिगत गणना पर दिग्विजय सिंह

‘देर आए दुरुस्त आए‘ : जातिगत गणना पर दिग्विजय सिंह

Text Size:

शिमला, दो मई (भाषा) कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने जातिगत गणना कराने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि ‘‘देर आए दुरुस्त आए।’’

यहां एक समीक्षा बैठक में भाग लेने आए सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातिगत गणना की जोरदार वकालत करते रहे हैं, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया।

सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि, सदबुद्धि का स्वागत है। देर आए दुरुस्त आए।’’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इससे सख्ती से निपटा जाएगा।

इस हमले में 26 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments