scorecardresearch
Wednesday, 19 February, 2025
होमदेशMP में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण : CM मोहन यादव

MP में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण : CM मोहन यादव

यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास को नई गति देने के लिए राज्य सरकार ने 17 नई औद्योगिक नीति बनाई है, जिससे छोटे से लेकर बड़े उद्योगों को लाभ मिलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण है. सरकार ने उद्योग मित्र नीतियों को लागू किया है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इन नीतियों के तहत उद्योगों को नई सुविधाएं, सब्सिडी और छूट दी जाएंगी.

मुख्यमंत्री यादव इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में उद्योगपतियों और स्टेकहोल्डर्स से संवाद कर रहे थे. उन्होंने उद्योगपतियों को इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का न्योता दिया और राज्य शासन द्वारा हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद कविता पाटीदार, शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

यादव ने कहा कि औद्योगिक विकास को नई गति देने के लिए राज्य सरकार ने 17 नई औद्योगिक नीति बनाई है, जिससे छोटे से लेकर बड़े उद्योगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंदौर के मेट्रोपॉलिटन रीजन से आसपास के औद्योगिक क्षेत्र एक दायरे में आएंगे, जिससे निवेशकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. सरकार सड़क और वायु मार्ग कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है और प्रदेश में पहली बार एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है.

नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव उद्योगपतियों की जरूरतों को समझते हुए त्वरित निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटी क्षेत्र में इंदौर के उद्योगपतियों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और औद्योगिक निवेश के लिए यह क्षेत्र अनुकूल बना हुआ है.

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को साकार करने के लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है. औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी दी.

कार्यक्रम में सीआईआई के अध्यक्ष सिद्धार्थ सेठी ने स्वागत भाषण दिया और उद्योगपतियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने औद्योगिक प्रतिनिधि संजीव अग्रवाल को इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेंट किया.


यह भी पढ़ें: भारत का औसत आयात शुल्क 2014 की तुलना में लगभग दोगुना हुआ, आयात में आई तेज़ी


 

share & View comments