scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में अब कौशल, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शामिल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में अब कौशल, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) केंद्र ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना में संशोधन किया है और इसमें लड़कियों को कौशल प्रदान करने, माध्यमिक शिक्षा में उनका नामांकन बढ़ाने, मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा बाल विवाह को समाप्त करने जैसे तत्वों को शामिल किया जा रहा है।

लड़कियों के लिए गैर-पारंपरिक आजीविका में कौशल से संबंधित राष्ट्रीय सम्मेलन में महिला और बाल विकास सचिव इंदेवर पांडे ने कहा कि लड़कियों को आजीविका के विविध अवसरों का लाभ उठाने से रोकने वाली बाधाओं को दूर करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) योजना को संशोधित किया गया है और यह एक नए रूप है। उन्होंने कहा कि इस योजना में माध्यमिक स्तर पर लड़कियों के नामांकन तथा उनके कौशल में वृद्धि सुनिश्चित करने, मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह को खत्म करने जैसे नए तत्वों को शामिल किया जा रहा है।

कार्यक्रम में एक नियमावली भी जारी की गई जिसे जिलों में योजना के क्रियान्वयन में इस्तेमाल किया जाएगा।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments