scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशबेंगलुरू: तेंदुए के हमले में महिला की मौत

बेंगलुरू: तेंदुए के हमले में महिला की मौत

Text Size:

बेंगलुरु, 18 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु में 52-वर्षीय एक महिला की तेंदुए के हमले में मौत हो गयी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करिअम्मा नामक महिला रविवार शाम बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला तालुका के गोल्लाराहट्टी के कंबालू गांव स्थित अपने घर के पास एक खेत में घास काटने गई थी, तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जिस खेत में महिला घास काट रही थी, वह जंगल से सटा हुआ था और अक्सर यहां तेंदुए आते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गांववालों को आसपास के क्षेत्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई थी।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेंदुए द्वारा कुत्तों और अन्य जानवरों पर हमले के मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया, “मवेशी पालन का काम करने वाली महिला घास काटने के लिए खेत में गई थी और तेंदुए ने उसपर कथित रूप से हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया।”

अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने महिला के सिर से लेकर सीने तक के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया।

उन्होंने बताया कि जब महिला काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्य उसकी तलाश में गए और उसका आधा खाया हुआ शव मिलने के बाद वन अधिकारियों को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ कार्य बल की 30-सदस्यीय टीम, 30 कर्मचारी और वन विभाग के 10 अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने के लिए उसके बाल, खून के धब्बे और पैरों के निशान के नमूने लिए।

उन्होंने बताया, “तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में इलाके और उसके आसपास बीस बड़े पिंजरे भी लगाए गए हैं।”

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments