बेंगलुरु, 26 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में भगवा वस्त्र पहनने पर ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और उन पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगवा गमछा पहनने के कारण जिस कर्मचारी को प्रताड़ित किया गया उसकी पहचान बिहार निवासी एस. कुमार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि झगड़ा कैमरे में भी दर्ज हो गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान तबरेज (30), इमरान खान (35) और अज़ीज खान (47) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 24 अगस्त को यहां कलसीपल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के सामने रॉयल ट्रैवल्स कार्यालय के पास हुई।
उनके मुताबिक, इस बाबत ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी हरिकृष्ण की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था
अपनी शिकायत में हरिकृष्ण ने कहा, ‘उन्होंने उसे (कुमार) धक्का दिया। उससे पूछा कि उसने भगवा गमछा क्यों पहना हुआ है। जब मैंने बीच-बचाव किया, तो उन्होंने मुझे गालियां दीं, मेरी कमीज़ फाड़ दी और मुझे पीटा। उन्होंने मुझसे पूछा कि मज़दूरों को भगवा गमछा पहनने की इजाज़त क्यों है और मुझे उसे उतारने का आदेश दिया और वहां से चले गए।’
आरोपियों को यहां की एक अदालत ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.