scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशबेंगलुरु भगदड़: शिवकुमार बोले, भाजपा और जद(एस) ‘लाश’ पर राजनीति कर रहीं

बेंगलुरु भगदड़: शिवकुमार बोले, भाजपा और जद(एस) ‘लाश’ पर राजनीति कर रहीं

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, छह जून (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में भगदड़ की घटना को लेकर उनका इस्तीफा मांगने के लिए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) पर शुक्रवार को निशाना साधा। उन्होंने दोनों दलों पर “लाश” पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार शाम मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “वे (विपक्ष) लाश पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। हममें ईमानदारी है….उन्हें मुझे निशाना बनाने की क्या जरूरत है? मैं किस तरह से जिम्मेदार हूं?”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने अनुमति मांगने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैं बेंगलुरु में मंत्री हूं….. मैं भी मंत्री के तौर पर स्टेडियम गया था, इसमें क्या गलत है?”

शिवकुमार ने कहा, “मैं (आरसीबी टीम के स्वागत के लिए) हवाई अड्डे गया था। मैंने उनसे सहयोग करने का अनुरोध किया, क्योंकि विजय परेड निकालने के लिए कोई अनुमति नहीं थी। मैंने उन्हें कन्नड़ झंडा दिया और उनका स्वागत किया। इसमें क्या गलत है? मैंने कौन-सा अपराध किया है?”

मौतों की जानकारी होने के बावजूद आरसीबी की जीत का जश्न मनाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपसे साफ-साफ कह रहा हूं… मुझे कोई जानकारी नहीं थी।”

भाजपा और जद (एस) ने भगदड़ के लिए पुलिस अधिकारियों को “बलि का बकरा” बनाने के लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यंत्री शिवकुमार की है। उन्होंने दोनों के इस्तीफे की भी मांग की।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments