scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशबेंगलुरु: उत्पीड़न और जबरन वसूली के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

बेंगलुरु: उत्पीड़न और जबरन वसूली के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को महिला का लगातार यौन उत्पीड़न करने, धमकी देने और जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय महिला द्वारा नौ अक्टूबर को बसवेश्वरनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद आरोपी बी. सी. माइलरप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने कई महीनों तक उसका उत्पीड़न किया और बार-बार धमकियां देकर उससे 1.5 करोड़ रुपये की मांग की।

प्राथमिकी के अनुसार, 2022 में महिला सदाशिवनगर में कर्नाटक राज्य हरिजन सेवक संघ में काम करती थी और माइलरप्पा वहां का प्रबंधन करता था। तब से महिला उसे जानती थी।

महिला ने बताया कि दिसंबर 2024 में उसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद प्रोफेसर ने संपत्ति विवाद और पुलिस मामले में उनकी सहायता करना शुरू कर दिया।

महिला ने आरोप लगाया कि शुरुआत में माइलरप्पा ने उनका साथ दिया लेकिन फिर बाद में उसने परेशान करना शुरू कर दिया तथा महिला के निजी और पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप करने लगा।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रोफ़ेसर ने भविष्य में किसी भी अनहोनी के लिए महिला के परिवार के अधिवक्ता को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उससे दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की। लेकिन जब महिला ने हस्ताक्षर करने से इनकार किया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उससे गाली-गलौज और मारपीट की, उसका फ़ोन छीन लिया और विदेश में रहने वाले उसके भाई पर झूठे आरोप लगाए।

प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला को जयम्मा नाम की एक महिला से फोन में और व्हाट्सएप संदेश में धमकियां मिलने लगीं। जयम्मा ने दावा किया कि वह एक महिला संगठन का प्रतिनिधित्व करती है।

प्राथमिकी के अनुसार, जयम्मा ने शिकायतकर्ता का नाम उसके पारिवारिक अधिवक्ता से कथित तौर पर जोड़कर उसके चरित्र को बदनाम करने वाली झूठी अफवाहें फैलाईं।

पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर माइलरप्पा और जयम्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments