scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबेगलुरु पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया

बेगलुरु पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया

Text Size:

बेंगलुरु, 17 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। ये टीम विशेष रूप से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली, ‘सेक्सटॉर्शन’, ऑनलाइन नौकरियों और कूरियर कंपनी के नाम पर किये जाने वाले अपराधों की जांच करेंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त स्तर के चार अधिकारियों के नेतृत्व में अफसर और कर्मचारियों की अलग-अलग विशेष जांच टीम को साइबर अपराध के इस तरह के मामलों को सुलझाने का काम सौंपा गया है और वे पहले से ही अपने काम में लग गए हैं।

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हाल के दिनों में शहर में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली से संबंधित धोखाधड़ी के 116 मामले सामने आए हैं। वहीं, कूरियर कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी के 250, ‘सेक्सटॉर्शन’ से संबंधित 115 और ऑनलाइन नौकरियों के नाम पर धोखाधड़ी के 4,607 मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संबंधित उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिकार क्षेत्र के तहत साइबर मामलों की जांच सही दिशा में और बैंक के नोडल अधिकारियों के साथ उचित समन्वय में की जाए, जिससे आरोपियों और उनके द्वारा धोखाधड़ी से हासिल किए गए धन का पता लग सके।

भाषा अभिषेक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments