scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशबेंगलुरु : ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला की हत्या के आरोप के नेपाली नागरिक गिरफ्तार

बेंगलुरु : ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला की हत्या के आरोप के नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 30 नवंबर (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही महिला साथी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में 26-वर्षीय एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात टीसी पालिया इलाके में 23- वर्षीया कृष्णा कुमारी अम्माई की हत्या के आरोप में संतोष धामी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अम्माई भी नेपाली नागरिक थी और दो साल पहले बेंगलुरु आई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतका सैलून में काम करती थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले एक साल से अम्माई ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में धामी के साथ रहती थी। धामी भी नेपाली नागरिक है और पुरुषों के सैलून में काम करता था।

पुलिस ने दावा किया कि धामी को संदेह था कि अम्माई का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि धामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments