scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशबेंगलुरु के एक व्यक्ति ने यातायात उल्लंघन के लिए 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भरा

बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने यातायात उल्लंघन के लिए 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भरा

Text Size:

बेंगलुरु, पांच फरवरी (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में एक स्कूटर सवार को यातायात उल्लंघन के लिए उसके खिलाफ लंबित 311 मामलों के लिए 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु यातायात पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति का गियरलेस स्कूटर जब्त कर लिया तब जाकर उसने जुर्माना भरा।

उन्होंने बताया कि जब जुर्माने की रसीद एक साथ रखी गई तो उनकी लंबाई लगभग 20 मीटर थी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सिटी मार्केट यातायत पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और उल्लंघनकर्ता को नोटिस जारी कर उसे लंबित जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया।

यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि स्कूटर के मालिक का तीन फरवरी को पता लगा लिया गया। उसके खिलाफ यातायात उल्लंघन के 311 मामले दर्ज हैं और पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

इसने कहा, ‘‘वाहन के मालिक द्वारा चार फरवरी को 1,61,500 रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद वाहन छोड़ दिया गया तथा उक्त वाहन के चालक को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए उचित निर्देश दिए गए।’’

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments