scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशबेंगलुरु: महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने के लिए व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु: महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने के लिए व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 27 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु के इंदिरानगर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जांच के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और ‘ब्रेथलाइजर’ टेस्ट कराने से इनकार करने पर शनिवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘ब्रेथलाइजर’, एक ऐसा उपकरण, जो सांस के जरिए खून में मौजूद शराब का पता लगाता है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 सितंबर को देर रात इलाके में एक पब के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान आदित्य अग्रवाल के रूप में हुई है और जब उसे जांच के लिए रोका गया तो उसके शराब के नशे में होने का संदेह था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ‘ब्रेथलाइजर’ टेस्ट कराने से कथित तौर पर इनकार कर दिया, पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उससे कन्नड़ की बजाय हिंदी या अंग्रेजी में बात करने को कहा।

सोशल मीडिया पर प्रसारित इस घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्रवाल अधिकारी पर चिल्लाता हुए कह रहा था कि उसे कन्नड़ नहीं आती।

पुलिस ने बताया कि दुर्व्यवहार करने के बाद अग्रवाल ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन लगभग 20 मीटर आगे ही उसे रोक लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने की कोशिश की और धमकी भी दी।

महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि रात लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर जांच के दौरान अग्रवाल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जानबूझकर उनका अपमान किया।

पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 132 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments