बेंगलुरु, 19 मई (भाषा) बेंगलुरु के फोर्टिस हॉस्पिटल्स ने वैश्विक चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रदाता टेलीफ्लेक्स इनकॉर्पोरेटेड के साथ भारत में दक्षिण एशिया के लिए ‘यूरोलिफ्ट शिक्षा केंद्र’ बनाने के वास्ते सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
फोर्टिस हॉस्पिटल्स द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यूरोलिफ्ट सिस्टम ‘बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया’ (बीपीएच) के उपचार के लिए बड़ी सर्जरी के बजाय लेजर अथवा ‘की होल’ सर्जरी पर केन्द्रित है। फोर्टिस हॉस्पिटल्स के अनुसार इसमें आमतौर पर उपचार के बाद कैथेटर की आवश्यकता नहीं होती है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीपीएच एक सामान्य स्थिति है जिसमें मूत्राशय संबंधी परेशानियों के लक्षण दिखाई देते हैं और इससे उत्पादकता में कमी, अवसाद, नींद में बाधा और जीवन की गुणवत्ता में कमी हो सकती है।
‘टेलीफ्लेक्स’ के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक अरुण कौशिक ने कहा, ‘‘फोर्टिस हॉस्पिटल्स के साथ हमारा सहयोग चिकित्सा पेशेवरों को उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे अंततः रोगी देखभाल में सुधार होगा।’’
बेंगलुरु स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल्स के रीनल साइंसेज के प्रधान निदेशक डॉ. मोहन केशवमूर्ति ने कहा कि यूरोलिफ्ट सिस्टम के लिए ये प्रशिक्षण कार्यक्रम फोर्टिस अस्पताल, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलुरु में आयोजित किए जाएंगे।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.