scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबेंगलुरू के उद्यमियों की नजर ई-मोटरसाइकिलों से 14,216 किलोमीटर की दूरी तय करने के विश्व रिकॉर्ड पर

बेंगलुरू के उद्यमियों की नजर ई-मोटरसाइकिलों से 14,216 किलोमीटर की दूरी तय करने के विश्व रिकॉर्ड पर

Text Size:

जमशेदपुर (झारखंड), 17 फरवरी (भाषा) बेंगलुरु के दो उद्यमी 54 दिनों में देश में 14,216 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए अपनी ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे हैं।

जॉन कुरुविला और गौतम खोत दक्षिणी राज्यों और ओडिशा में 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर बृहस्पतिवार को झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे।

इन दोनों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वे पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के अलावा युवाओं को उद्यमिता का रास्ता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के मिशन पर हैं।

उनकी यात्रा का नाम ‘भारतमाला’ या भारत की माला है । यह यात्रा चार फरवरी को बेंगलुरु से शुरू हुई थी, और 29 मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है।

खोत ने कहा, ‘‘हम पहले ही कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। हम अब पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।’’

कुरुविला ने कहा, ‘‘हम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 12,379 किलोमीटर की यात्रा के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करेंगे। यह उपलब्धि इटली के निकोला कोलंबो और वैलेरियो फुमागल्ली ने जुलाई 2013 में हासिल की थी।’’

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments