scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशबेंगलुरु की अदालत ने अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ के खिलाफ टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया

बेंगलुरु की अदालत ने अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ के खिलाफ टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया

Text Size:

बेंगलुरु, चार जुलाई (भाषा) बेंगलुरु की एक अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ भाषा के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया।

अदालत ने उनपर कन्नड़ भाषा, साहित्य, भूमि व संस्कृति के खिलाफ कोई भी बयान देने, पोस्ट करने, लिखने, प्रकाशित करने पर रोक लगाई है।

अतिरिक्त नगर एवं सत्र दीवानी न्यायाधीश ने कन्नड़ साहित्य परिषद (केएसपी) के अध्यक्ष महेश जोशी के माध्यम से दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया।

केएसपी ने हासन को कन्नड़ भाषा और संस्कृति के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान देने से रोकने का भी अनुरोध किया था।

अदालत ने कमल हासन को सम्मन जारी करने का भी आदेश दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की।

हासन ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान हाल ही में कहा था कि “कन्नड़ तमिल से पैदा हुई है।”

अभिनेता के बयान के बाद कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों ने व्यापक आक्रोश व्यक्त किया था।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments