scorecardresearch
Saturday, 29 March, 2025
होमदेशबेंगलुरु: तेज रफ्तार बीबीएमपी कचरा ट्रक के कुचलने से लड़के की मौत, चालक गिरफ्तार

बेंगलुरु: तेज रफ्तार बीबीएमपी कचरा ट्रक के कुचलने से लड़के की मौत, चालक गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 29 मार्च (भाषा) शहरी थानीसांद्रा के निकट शनिवार को तेज गति से आ रहे बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कचरा ट्रक ने कथित तौर पर 10 वर्षीय एक लड़के को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान इमान के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इमान और उनके पिता दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे तभी दोपहर करीब 12:30 बजे थानीसांद्रा के निकट कथित रूप से तेज गति से आ रहे बीबीएमपी कचरा ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, लड़का वाहन से गिर गया और बीबीएमपी ट्रक ने कथित तौर पर उसे कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि लड़के को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि चालक की चिकित्सकीय जांच से पता चला कि घटना के समय वह शराब के नशे में नहीं था।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक बेहोश हो गया।

उन्होंने बताया कि बाद में, लोग दुर्घटना स्थल पर एकत्र हुए और चालक की लापरवाही के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दुर्घटनास्थल पर वाहन का एक टायर जला दिया।

पुलिस उपायुक्त (यातायात उत्तर) गौरी डी आर ने कहा, ‘भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के संबंध में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments