बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) ने ‘एयरो इंडिया शो 2025’ के मद्देनजर पांच से 14 फरवरी तक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने की संशोधित समयसारणी के बारे में रविवार को एक परामर्श जारी किया।
केआईए द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पांच, छह और आठ फरवरी को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और अपराह्न तीन से शाम चार बजे हवाई क्षेत्र बंद रहेगा।
हवाई क्षेत्र सात और नौ फरवरी को सुबह नौ से 11 बजे तक बंद रहेगा। यह सात फरवरी को अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक भी बंद रहेगा। यह 10 फरवरी को सुबह नौ से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे और अपराह्न ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक बंद रहेगा। हवाई क्षेत्र 11 और 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से अपराह्न ढाई बजे के बीच बंद रहेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13 और 14 फरवरी को हवाई क्षेत्र सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।
केआईए ने यात्रियों को संशोधित या अद्यतन उड़ान कार्यक्रम के विवरण के लिए अपनी संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करने की भी सलाह दी है।
‘एयरो इंडिया शो’ पांच से 14 फरवरी के बीच येलहंका के वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.