scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन को मिला हरित इमारत प्रमाणपत्र

बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन को मिला हरित इमारत प्रमाणपत्र

Text Size:

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), 18 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल अभियानों और ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के लिए भारतीय हरित इमारत परिषद (आईजीबीसी) ने ‘सिल्वर’ रेटिंग प्रदान की है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशन के प्रयासों को आईजीबीसी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘हरित रेल’ परियोजना के तहत मान्यता दी।

यह प्रमाणपत्र ऊर्जा संरक्षण, पानी की बर्बादी रोकने, जैव शौचालय की सुविधा प्रदान करने आदि अनेक कारकों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया।

मालदा के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीएमआर) यतेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्वी रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन को सौ में से 70 अंक मिलने पर ‘सिल्वर’ रेटिंग प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह एक अहम उपलब्धि है और सभी कर्मचारियों के प्रयासों का नतीजा है।

इससे पहले हावड़ा स्टेशन को आईजीबीसी ने हरित प्रमाणपत्र दिया था।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments