कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय जासूसी काल्पनिक चरित्र ‘एकेनबाबू’ के रचयिता बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता बुधवार को यहां अपने घर में मृत मिले। परिवार के एक करीबी ने यह जानकारी दी।
अस्सी वर्षीय दासगुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। परिवार के सदस्य ने बताया कि सुबह नौकरानी के आने पर कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्वे पार्क इलाके में स्थित दासगुप्ता के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दासगुप्ता अपने बिस्तर के पास जमीन पर अचेत पड़े थे। उन्होंने बताया कि बाद में एक चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि लेखक की पत्नी शांतिनिकेतन की यात्रा पर हैं, जबकि उनकी बेटी विदेश में रहती है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.