scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशबांग्ला फिल्म निर्माता सिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप, निर्देशकों के एक संगठन ने समाप्त की सदस्यता

बांग्ला फिल्म निर्माता सिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप, निर्देशकों के एक संगठन ने समाप्त की सदस्यता

Text Size:

कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) बांग्ला फिल्म निर्माता अरिंदम सिल पर एक अभिनेत्री की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद ‘डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई)’ ने संगठन से सिल की सदस्यता समाप्त कर दी।

डीएईआई द्वारा शनिवार देर रात भेजे गए पत्र में कहा गया कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

डीएईआई के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘आपके खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के कारण डीएईआई ने आपको अनिश्चित काल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों के गलत साबित होने तक आपको निलंबित करने का निर्णय लिया है।’

वहीं सिल ने संवाददाताओं से कहा कि जिसे दुर्व्यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ था।

उन्होंने कहा कि जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है, वह हाल ही में हुई जब वह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को एक दृश्य समझा रहे थे।

उन्होंने दावा किया, ‘उस समय किसी ने मेरे कार्यों या आचरण पर आपत्ति नहीं जताई।’

सिल ने दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले और घटना के समय मौजूद सभी लोग इस बात की गवाही देंगे कि यह अनजाने में हुआ था।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments