scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशबंगाली फिल्म ‘छाड़ - द टेरेस’ का प्रदर्शन टोरंटो फिल्म महोत्सव में होगा

बंगाली फिल्म ‘छाड़ – द टेरेस’ का प्रदर्शन टोरंटो फिल्म महोत्सव में होगा

Text Size:

कोलकाता, 11 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री पाउली दाम अभिनीत ‘ छाड़- द टेरेस’ का प्रदर्शन कनाडा के टोरंटो में ‘इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया’ (आईएफएफएसए) में किया जाएगा। इस फिल्म की देश में काफी प्रशंसा की गई है।

फिल्म का निर्देशन इंद्राणी चक्रवर्ती ने किया है जबकि इसके निर्माता राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) हैं।

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक रवींद्र भास्कर ने एक बयान में कहा, “ हमें खुशी है कि हमारी फिल्मों को दुनिया भर के प्रसिद्ध समारोहों में पहचान मिल रही है। ‘छाड़ – द टेरेस’ का प्रदर्शन उत्तरी अमेरिका में होगा और हमें उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों का समर्थन मिलेगा।”

बयान के मुताबिक, यह फिल्म 13 अगस्त को टोरंटो के स्कारबोरो में सिनेप्लेक्स ओडियन मॉर्निंगसाइड सिनेमाज में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ प्रदर्शित की जाएगी।

बयान में बताया गया है, “ हम फिल्म को 53वें आईएफएफआई में भेजने की भी योजना बना रहे हैं, जो 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होना है।”

चक्रवर्ती ने उन पर विश्वास करने के लिए एनडीएफसी का आभार व्यक्त किया।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments