scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशबंगाल: बर्द्धमान विश्वविद्यालय के परिसर में महिला मृत मिली

बंगाल: बर्द्धमान विश्वविद्यालय के परिसर में महिला मृत मिली

Text Size:

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 22 नवंबर (भाषा) बर्द्धमान विश्वविद्यालय के गोलापबाग स्थित परिसर में एक महिला मृत मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला का शव पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में सरकारी विश्वविद्यालय के परिसर में एक तालाब में मिला।

उन्होंने बताया कि महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कुलपति गौतम चंद्रा ने बताया कि महिला की उम्र 30 साल के आसपास थी और वह विश्वविद्यालय की छात्रा या कर्मचारी नहीं थी।

उन्होंने कहा कि तालाब के एक किनारे पर बाड़ नहीं है और ऐसा संदेह है कि संभवत: वह वहां से घुसी होगी या उसके शव को वहां से लाया गया होगा।

पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा खारी शोभना सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments