कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नवनिर्वाचित महासचिव एमए बेबी ने मंगलवार को कहा कि देश के राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी और वामपंथ की स्वतंत्र ताकत सुनिश्चित करने में पश्चिम बंगाल को बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल वामपंथी और लोकतांत्रिक ताकतों का एक अग्रिम गढ़ है।
बेबी ने दावा किया कि राज्य में विभिन्न दल एक साथ आए और वामपंथ पर एक व्यवस्थित हमला किया गया।
उन्होंने स्वीकार किया, “बंगाल और त्रिपुरा में हमारी पार्टी और वामपंथ के चुनावी प्रदर्शन में कुछ गिरावट आई है। देश में ‘नव-फासीवादी ताकतों’ से लड़ने के लिए माकपा और वामपंथ की स्वतंत्र ताकत महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “माकपा और वाम दलों की स्वतंत्र ताकत सुनिश्चित करने में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा को बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।”
माकपा, 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव और 2024 एवं 2019 लोकसभा चुनावों में राज्य में कोई सीट नहीं जीत सकी थी।
बेबी ने कहा कि सोमवार से कोलकाता में आयोजित माकपा के राज्य सम्मेलन के दौरान पार्टी ने पश्चिम बंगाल में किए जाने वाले राजनीतिक और संगठनात्मक कार्यों की योजना बनाई, ताकि यहां अपनी ताकत फिर से हासिल की जा सके।
उन्होंने विश्वास जताया कि माकपा जबरदस्त वापसी करेगी और अगर आवश्यक हुआ तो सुधार करेगी।
बेबी ने कहा, “हमें अपने विरोधियों की बात सुनने में भी कोई आपत्ति नहीं है। अगर उनकी बातों में कुछ दम है, तो हम सुधार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि माकपा और वामपंथी पश्चिम बंगाल में सही रास्ते पर हैं।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.