scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशमुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा में 12 लोगों को हिरासत में लिया

मुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा में 12 लोगों को हिरासत में लिया

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में सोमवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ओडिशा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उन्हें पकड़ा।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये लोगों में जियाउल शेख के दो बेटे भी शामिल हैं, जो मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लेने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ये लोग बनहरपाली थाना क्षेत्र के बुंडुबहाल में मजदूरी करते थे।

अधिकारी ने कहा, ‘एसटीएफ द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए थे।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments