कोलकाता, 30 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने दो फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मतदाता सूची संबंधी कार्य की योजना बनाने और उसे चरणबद्ध तरीके से करने का अनुरोध किया है ताकि एसआईआर कार्य के लिए तैनात शिक्षक परीक्षा में बिना किसी बाधा के अपने दायित्व निभा सकें।
बोर्ड अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने अपने पत्र में निर्वाचन आयोग के 30 नवंबर, 2025 के ज्ञापन का जिक्र किया, जिसमें मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत सुनवाई और सत्यापन चरण के सात फरवरी, 2026 तक जारी रहने का उल्लेख है।
बोर्ड ने 27 जनवरी को भेजे गए पत्र में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा (10वीं कक्षा की परीक्षा) दो से 12 फरवरी तक आयोजित होंगी। इसमें 2,682 परीक्षा केंद्रों और स्थानों पर 10,79,897 पंजीकृत छात्र भाग ले सकते हैं।’’
इस पत्र की प्रति शुक्रवार को मीडिया के साथ साझा की गई।
गांगुली ने पत्र में कहा कि इस परीक्षा का सुचारू संचालन जिला स्तरीय अधिकारियों और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की सेवाओं पर बहुत हद तक निर्भर करता है, ‘‘जिनमें से कई को मतदाता सूची संबंधी कर्तव्यों के लिए तैनात किया गया है।’’
गांगुली ने सीईओ से अनुरोध किया कि वह दो से 12 फरवरी तक ‘चुनावी ड्यूटी रोस्टर’ में आवश्यक समायोजन करें।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
