कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ के सभागार में सोमवार को संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को उस समय हिरासत में लिया गया जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय में बैठक कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब संदिग्ध से सचिवालय आने का मकसद पूछा तो विवाद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पहले तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है। हमने उसे मुख्यमंत्री से मिलने की प्रक्रिया समझाई और अनुरोध पत्र भेजने को कहा। लेकिन वह वहीं खड़ा रहा और उसने तुरंत सचिवालय के अंदर जाने की मांग की। ऐसा लगता है कि उसे कुछ मानसिक परेशानी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
भाषा जितेंद्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.