कोलकाता, आठ जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक पेंट कारखाने में लगी आग में झुलसे 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अस्सी प्रतिशत तक जल चुका है।
डॉक्टर ने कहा कि बुधवार रात से उसकी हालत और बिगड़ गई तथा उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को दोपहर में शिवपुर में बर्जर पेंट फैक्टरी में आग लग गई जिससे कम से कम 22 लोग झुलस गए थे। डॉक्टर ने कहा कि घटना में झुलसा एक अन्य व्यक्ति 50 प्रतिशत तक जल गया है और उसकी हालत ठीक है।
एक अधिकारी ने कहा कि कलकत्ता चिकित्सकीय अनुसंधान संस्थान (सीएमआरआई) में 15 अन्य लोगों का उपचार चल रहा है और उनकी हालत कमोबेश स्थिर है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन प्रारंभिक जांच से शार्ट सर्किट होने का संकेत मिला है।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.