(तस्वीरों के साथ)
कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चिनसुरा में मंगलवार को मुर्शिदाबाद हिंसा और शिक्षकों की बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे भाजपा समर्थकों की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प हो गई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता दो अवरोधकों को पार करने में सफल रहे, लेकिन तीसरे अवरोधक से आगे बढ़ने की कोशिश के दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई।
भाजपा कार्यकर्ता अप्रैल की शुरुआत में मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुई हिंसा की घटनाओं और उच्चतम न्यायालय द्वारा लगभग 26,000 शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को अमान्य करार दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
चिनसुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के कारण शिक्षकों की नौकरी जाने के मद्देनजर ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “पश्चिम बंगाल में ममता के नेतृत्व में भ्रष्टाचार समाज के सभी वर्गों में फैल गया है। उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए (मुख्यमंत्री) पद छोड़ देना चाहिए।”
इस बीच, कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में हिंदू सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में रैली निकाली।
वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में एक पिता-पुत्र सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 280 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.