scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशबंगाल: कूचबिहार में भीड़ ने भाजपा विधायक पर हमला किया, उनके वाहन में की तोड़फोड़

बंगाल: कूचबिहार में भीड़ ने भाजपा विधायक पर हमला किया, उनके वाहन में की तोड़फोड़

Text Size:

कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शुक्रवार दोपहर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़ी भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुशील बर्मन पर हमला करके उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना के बाद विधायक ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमले में बर्मन के एक सुरक्षा कर्मी और उनके निजी सहायक को चोटें आई हैं।

यह घटना घोक्साडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां माथाभांगा के विधायक कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंचे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब बर्मन वहां पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और उनसे पिछले चार सालों में एक विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में पूछा। स्थिति तब और बिगड़ गई जब विधायक अपना आपा खो बैठे और वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगे। उसी दौरान विधायक के वाहन पर हमला किया गया।’’

उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर विधायक के वाहन पर पत्थर फेंके, जिससे उसका पिछला शीशा टूट गया।

बर्मन जैसे ही घोक्साडांगा पुलिस थाने पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

एक तृणमूल कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब बर्मन यहां पहुंचे तो हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले चार सालों में इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए क्या किया है। उस समय वह अपना आपा खो बैठे।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments