कोलकाता, 19 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शास्त्रीय गायक एवं संगीतकार पंडित अजय चक्रवर्ती को संगीत के क्षेत्र में तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘दुर्गा भारत सम्मान’ प्रदान किया।
बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बोस ने ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ के अलावा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को भी हाल के उसके सफल ‘चंद्रयान’ मिशन के लिए पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार पहली बार दिया जा रहा है।
सभी चारों को मंगलवार को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपये नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
भाषा गोला शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.